• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

श्रीधाम वृंदावन में एकान्त साधना कर लौटे गुरूदेव के स्वागत में उमडे भक्त-सेवकों ने हर्षोल्लास से मनाया 44वां जन्मोत्सव:श्री कुंज बिहारी मंदिर…

श्रीधाम वृंदावन में एकान्त साधना कर लौटे गुरूदेव के स्वागत में उमडे भक्त-सेवकों ने हर्षोल्लास से मनाया 44वां जन्मोत्सव:श्री कुंज बिहारी मंदिर…

झॉंसी । अगहन मास शुक्त पक्ष की तीज मंगलवार को आज ग्वालियर रोड स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में महंत राधामोहन दास जू महाराज के शारदीय नवरात्र 21 सितम्बर 2017 से प्रारम्भ हुये वृंदावन धाम में एकान्त साधना अनुष्ठान की प्रातःकाल पूर्णाहुति एवं वृंदावन में साधु-संतों का भण्डारा करने के उपरान्त झांसी पधारने एवं पूज्य गुरूदेव भगवान का 44वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में महाराज श्री का भव्य स्वागत किया गया ।
यह स्वागत श्रृंखला तीन चरणों में सम्पन्न हुई। मंदिर से कुछ दूरी पर सडक के समीप बने रथ वाले द्वार पर आते ही महाराज श्री का प्रथम स्वागत भारी संख्या में मौजूद नगर के प्रमुख साधु-संतों ने वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा किये गये स्वस्ति वाचन के बीच शंख, झालर बजाकर एवं पुष्प वर्षा कर किया। सडक से लेकर मंदिर के मुख्य द्वार तक बिछाये गये रंग-बिरंगे पुष्पों पर चलते हुये महाराज श्री के मंदिर के मुख्य द्वारा पर पहुंचते ही पुराने सेवकों एवं गुरूभाईयों ने पलक-पांवडे बिछाते हुये उनका आत्मीय स्वागत किया। मंदिर प्रांगण परिसर में गद््दी पर बिराछते ही समाज गायन कर रहे कलाकारों, सेवकों एवं युवा भक्त मण्डल की ओर से महाराज श्री का स्वागत किया गया। यहां सैकडों की संख्या में मौजूद भक्तों ने गुरूदेव भगवान की आरती उतारी एवं चरण वंदना कर आशीर्वाद लिया।
सायंकाल 6 बजे से मनमोहन दास (मनु महाराज) के संयोजन में बुन्देलख्ण्ड के ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा समाज गायन में देर रात्रि तक मधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई। रात्रि में शयन आरती उपरान्त साधु-संतों, वेदपाठी ब्राह्मणों एवं बडी संख्या में मौजूद बिप्र जनों ने भण्डारे का प्रसाद पाया। अंत में महंत राधामोहनदास महाराज ने सभी को आशीष देते हुये आभार व्यक्त किया। मंदिर में राज राजेश्वरी राधा सर्वेश्वरी जू के साथ बिराजमान अखिल बृह्माण्ड नायक भगवान श्री कुंज बिहारी जू सरकार सहित सभी श्री विग्रह मूर्तियों का मंगल अभिषेक उपरान्त मनमोहक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर भगवान के श्रीचरणों में आकर्षक एवं भव्य फूलबंगला सजाकर समर्पित किया गया। विद्युत की आर्कषक छटा से दमकते मंदिर प्रांगण में देर रात्रि तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा।

NEERAJ

Jhansidarshan.in