मोंठ/झाॅसी – थाना मोंठ क्षेत्र के ग्राम भरोसा की ओर जाने वाले रोड पर अचानक जानवर आ जाने से बाइक सवार दो युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ग्राम भरोसा निवासी अभिषेक पुत्र प्रेम नारायण उम्र 28 वर्ष, रंजीत पुत्र सुखनंदन उम्र 18 वर्ष, दोनों बाइक पर सवार होकर मोंठ की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह गांव से निकले और कुछ आगे पहुंचे थे कि तभी अचानक सामने से कोई जानवर आ गया। तभी उनकी बाइक संतुलित होकर गिर गई। जिससे दोनों लोग बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया गया।