• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

संजले राजा ने निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला देवी के लिए लोगों से किया जनसंपर्क-रि:राम महेंद्र साहू

संजले राजा ने निर्दलीय प्रत्याशी उर्मिला देवी के लिए लोगों से किया जनसंपर्क-रि:राम महेंद्र साहू

चिरगांव झांसी : जैसे-जैसे नगर निकाय चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे ही सारी पार्टियों ने अपना दमखम दिखाना चालू कर दिया है वही दूसरी और सरल और अच्छी छवि रखने वाली संजले राजा समर्पित प्रत्याशी उर्मिला देवी अपने जनसंपर्क के दौरान लोगों से लगातार हाथ जोड़ कर आशीर्वाद ले रही है तो वहीं दूसरी और उनके प्रतीक चिरगांव नगर के सम्मानित व्यक्ति संजले राजा लगातार लोगों से उनके लिए वोट मांग रहे हैं और उन्हें जिताने का पूर्ण रूप से प्रयास कर रहे हैं और वही जनता की मानें तो जनता का रुझान भी संजले राजा समर्पित प्रत्यासी उर्मिला देवी की तरफ दिखाई दे रहा है इससे तो यह लगता है कि चिरगांव की जनता एक बार फिर राजा साहब को ही नगर पालिका के अध्यक्ष पद की सीट पर बैठा देखना चाहती है l
जोकि चिरगांव का इतिहास है सजले राजा उर्फ राघवेंद्र सिंह जूदेव 70 साल से नगर पालिका संभाले आ रहे हैं जिस तरह से जनता उनके साथ नजर आ रही है इससे यह प्रतीक होता है कि इस बार भी नगर पालिका सीट उनके खड़े- कराए हुए प्रत्याशी ही संभालेंगे और एक बार फिर से इतिहास बरकरार रहेगा l

रिपोर्ट : राम महेंद्र साहू

Jhansidarshan.in