मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव सामने आ चुकी हैं जिसमें लोगों को निर्भीक एवं निष्पक्ष मतदान करने के लिए आलाधिकारियों ने नगर में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्ण चुनाव कराने का संदेश दिया। जिसमें उप जिलाधिकारी वान्या सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशा पाल और कोतवाल मुकेश वर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर के मातन मुहल्ला, सावित्री चौराहा, इंदिरा चौराहा, मदार गंज, और बाजार में बस स्टैंड, पर फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने का दिया संदेश। जिससे लोगों में भय का माहौल ना रहे निर्भय होकर लोग अपने मत का प्रयोग कर सके।