• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

वह सिर्फ वादा करते हैं हम निभाते हैं, मेयर बनते ही नगर निगम होगा भ्रष्टाचार से मुक्त – बृजेंद्र व्यास बहुजन समाज पार्टी

वह सिर्फ वादा करते हैं हम निभाते हैं मेयर बनते ही नगर निगम होगा भ्रष्टाचार से मुक्त बृजेंद्र व्यास बहुजन समाज पार्टी

झांसी – बहुजन समाज पार्टी के महापौर पद के लिए प्रत्याशी बृजेंद्र कुमार ब्यास दमदम महाराज ने आज कई बार डॉ का दौरा किया उन्होंने बाग सभासद के साथ बाग नंबर 11 54 48 30 में जनसंपर्क कर वोट बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में मांगे इस दौरान उन्होंने कसाई मंडी मोर्चा गेट बाहर कछियाना शांति भवन कपूर टेकरी संजय गेट मोनी बाबा का मंदिर मोहल्ला में जनसंपर्क किया जनसंपर्क में युवाओं में उत्साह देखते ही बनता था बड़े बूढ़े बुजुर्गों ने यमराज को आशीर्वाद देकर पूर्ण सहयोग करने को कहा इस दौरान ने कहा कि दूसरे दल के लोग सिर्फ वादा करते हैं और भूल जाते हैं एवं जनता के साथ छल करते हैं ऐसे लोगों को आप लोग सबक सिखाए मेरा संकल्प है कि झांसी की जनता के चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहे ऐसे कार्य करूंगा जनसंपर्क के दौरान उनके साथ मौजूद रहे पार्षद प्रत्याशी नफीसा बेगम रेखा प्रिंस कुशवाहा श्री प्रकाश सिंह एडवोकेट दिनेश राय श्रीमती कविता कुशवाहा सीताराम कुशवाहा संतोष कुशवाहा प्रिंस कुशवाहा सादिक भाई रवि मौर्य अमर खान आरिफ लेखक जमाल कुरैशी मुकीम चौधरी बबुआ लखन चंदेल खलील कश्मीरी शाहिद चौधरी नफीस केमिस्ट प्रताप सिंह वकील संतोष पाठक फिश कुरैशी आदि मौजूद रहे l

Jhansidarshan.in