• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

झोपड़-झुग्गियों में रहने वालों के लिए ठण्ड की एक रात गुजरती है एक साल की भाँति-मुकेश वर्मा:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झाँसी | पिछले वर्ष की भाँती इस वर्ष भी झाँसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में आज अध्यक्ष मुकेश वर्मा के नेतृत्व में पत्रकार भवन परिसर में गरीब तथा असहायों को कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया किया गया | कंबल पाते ही गरीबों के चेहरों पर एक अलग ही प्रकार की ख़ुशी की झलक देखने को मिली | इस दौरान लगभग एक हजार कंबलों का वितरण करते हुए अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने बताया कि कड़क ठण्ड में बड़े घराने के लोग तो अपने घरों में रहते हैं लेकिन झोपड़ियों में रहने वालों के लिए ठण्ड की एक रात एक साल की भाँती गुजरती है | उन्होंने बताया कि इस कड़क ठण्ड से गरीब तथा असहायों को बचाने के लिए झाँसी के पत्रकारों की एक छोटी सी पहल है जो लगातार जारी रहेगी |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण चतुर्वेदी सहित मंडल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी,महेश पटैरिया,तौसीफ कुरैशी,वसीम शेख,रोहित झा,रानू साहू,आयुष साहू,अख्तर खान,प्रभात साहनी,भारत कुलश्रेष्ठ,मो इरसाद मंसूरी,आफरीन,श्रीराम नरवरिया,बबलू रमैया,विजय कुशवाहा,रवि साहू,पंकज भारती सहित समस्त पत्रकार उपस्थित रहे |

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in