• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

एसडीएम से लगाई थी गुहार, 24 घंटे का मिला था आश्वासन, आजतक नही मिला ग्रामीणों को पानी, पूर्व विधायक से माइनर खुलवाये जाने की माॅग : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/-झाँसी – समीपवर्ती ग्राम सेना के आज दर्जनों लोगों ने एकत्रित होकर गरौठा विधानसभा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के पास जाकर नहर के काटने वालों के खिलाफ कार्रवाई की माॅग की है। जिसमें बताया गया है कि लगभग 2 माह से नहर चल रही है। लेकिन अभी तक ग्राम सेना के मौजे में भरोसा माइनर का पानी सेना मौजे में नहीं पहुंचा है। उन्होंने बीते 3 दिनों पहले उप जिलाधिकारी बांदा सिंह को लिखित प्रार्थना पत्र देकर नहर कटान करने वालों को खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। जिससे पानी ग्राम सेना मौजे में पहुंच सके। जिसमें उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि 24 घंटे में पानी मिल जाएगा। लेकिन आज 3 दिन बीत जाने के बावजूद भी ग्राम सेना मौंजे के लोगों को आज तक पानी की बूंद तक नहीं मिली है। जिससे लोगों की हजारों वीघा जमीन असिंचित पड़ी हुई है। जिसपर ग्राम प्रधान अरुण यादव ने बताया कि दो माह बीत जाने के बाद भी सेना का मौजा व अहरौरा मौजा में भरोसा माइनर का अभी तक पानी नहीं पहुंचा है। जिससे गांव के लोगों के द्वारा माईनर को खोला गया। लेकिन  बाद  में भरोसा माइनर का गेट बंद कर दिया जाता है। जमीन से ही गाँव के लोग अपना भरण-पोषण परिवार का करते हैं। उप जिलाधिकारी मोंठ वान्या सिंह को ज्ञापन देकर बंबा खुलवाए जाने की मांग की थी। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई ना ही किसी अधिकारी ने आकर मौजे का निरीक्षण किया। कि कब तक पानी पहुंच जाएगा। जिससे लोगों की बंजर पड़ी भूमि की सिंचाई हो सके। गांव के लोगों का कहना है कि वह माइनर को खुलवाकर आते हैं और माइनर के पास बसे गांव के लोग एक घंटे बाद जाकर माइनर का गेट बंद कर देते हैं जिससे दो माह बीत जाने के बावजूद भी मौजे वासी अभी तक सिंचाई नहीं कर सके। जब इस संबंध में उक्त माइनर के जेई चंद्र प्रकाश शर्मा से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ लोग माइनर को बंद कर देते हैं। लेकिन सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने माइनर को प्रतिदिन खोला गयाा। भरोसा माइनर का गेट बंद नहीं किया गया व जिन लोगों ने गेट बंद करना चाहा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्य वाही की जायेगी।

रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in