झाँसी | समाजवादी पार्टी के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने आज पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव,वरिष्ठ सपा नेता अस्फान सिद्दीकी के साथ फल मंडी,सब्जी मंडी,गल्ला मंडी में जनसम्पर्क तथा वार्ड नं.13 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती प्रभा देवी के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए क्षेत्रीय जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लिया | इस अवसर पर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने वर्तमान में पूरे प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों पर चिंता जताई | उन्होंने कहा कि भाजपा ने जनता से झूठे वादे करते हुए गुमराह किया लेकिन अब जनता जाग चुकी है और अपने उज्जवल भविष्य कि इच्छा के साथ सिर्फ विकासवादी सरकार सपा सरकार को ही चाह रही है |
महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ वार्ड नं.28 हाट का मैदान से जनसमपर्क करते हुए नगरा में जुलूस ए मुहम्मदी का स्वागत करते हुए सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया | मेयर प्रत्याशी ने वार्ड नं.8,34 में जनसम्पर्क करते हुए वोट मांगे | इस अवसर पर राहुल सक्सेना ने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष 2016 में भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने कि कहकर अचानक नोटबंदी घोषित कर दी थी लेकिन कालाधन तो वापस नहीं आया बल्कि छोटे व्यापारी कंगाल तथा अनगिनत लोग बेरोजगार हो गए |
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता हरभजन साहू,पप्पे राइन,शकील खान,आरिफ खान,फारुख शेख,जगदीश प्रसाद धारू,विजय झाँसिया,प्रतिपल सिंह यादव(दाऊ)अल्ताफ रिजवी,बंटी खटीक,राकेश राजपूत,आमिर खान,हाशिम खान,नवीन यादव,अवरार अली,रोहित राय,हर्ष सोलंकी,चक्रेश खरे,दीपाली रायकवार,रिंकी रायकवार,पिंकी रायकवार,प्रशांत बरगड़,ममता यादव साहित्य समस्त समाजवादी कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे |
समाजवादी सरकार के उत्तम विकास कार्यों की तुलना करे-राहुल सक्सेना