मोंठ/झाँसी – नगर निकाय के चल रहे चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरूध्द कुमार उर्फ बड़े राजा जो की मोंठ नगर पंचायत से समाजवादी पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी है। उनके समर्थन में वोट मांगने के लिए गरौठा विधानसभा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव ने उनके साथ मिलकर नगर के बाजार में वोट मांगे शाम करीब 6:30 बजे के आस-पास पूर्व विधायक समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के आवास पर पहुंचे और वहां से फिर अखाड़ापुरा सावित्री चौराहा पाठक मार्केट डाकखाने के पास इंदिरा चौराहा तहसील मुहल्ला आदि जगहों पर वोट मांगने नगर में निकले इस मौके पर उनके साथ गरौठा के पूर्व विधायक को देखकर नगर का भारी जन सैलाब उमड़ पड़ा और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के लिए पूर्व विधायक के साथ नगर के सैकड़ों लोग वोट मांगने के लिए पूरे नगर में भ्रमण करते नजर आए भ्रमण के दौरान उनके साथ वीरेंद्र रफीक कबाड़ी सूरज वर्मा बबलू पाल दयाल पाल अमन सोनी JP पोद्दार रामपाल सोनी महिपाल गिरी कैलाश गिरी आदि उपस्थित रहे।
