मोंठ/झाँसी – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में नवजात शिशु गृह आधारित देखरेख कार्यक्रम के अंतर्गत पांच दिवसीय तृतीय चक्र प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। जिसमें आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया कि घर घर जाकर जो बच्चे कुपोषित या कमजोर पैदा होते हैं उन्हें 42 दिन तक अति कुपोषित बच्चों की देखरेख करेंगी। जिससे शिशु व माॅ की सुरक्षा की जा सके व शिशु एवं माॅ की मृत्यु दर में कमी की जा सके। इस मौके पर एक प्रशिक्षक के रूप में डाॅ सुमित मिसुरिया, डॉ जिया जफर, ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज गुप्ता, बी एल राजपूत शिप्रा तिवारी ने प्रशिक्षण दिया।
