मोंठ/झाँसी – बर्षो से बहुजन समाजवादी पार्टी कि सेवा करते चले जा रहे मोंठ नगर के कद्दावर नेता इंजीनियर यशवंत राव ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया जब उनसे मीडिया कर्मियों ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह 31 वर्षों से बहुजन समाजवादी पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं। और वह BSP के कद्दावर नेता रहे हैं। लेकिन यह पार्टी बिकाऊ पार्टी है। जो सिर्फ पैसों पर टिकट बेचती है। भारतीय और यह पार्टी हमेशा से ही टिकट बेचती आई है और इस बार नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी द्वारा टिकट बेचा गया है। उन्होंने कहा जिस पार्टी में सम्मान ना हो जो सिर्फ पैसे को ही सम्मान देते हो उस पार्टी में रहकर मैं क्या करूंगा।हाथी छोड़ साईकिल पर सवार हुआ एक और बरिष्ठ नेता आखिर क्यो : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार
मोंठ/झाँसी – बर्षो से बहुजन समाजवादी पार्टी कि सेवा करते चले जा रहे मोंठ नगर के कद्दावर नेता इंजीनियर यशवंत राव ने आज समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया जब उनसे मीडिया कर्मियों ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह 31 वर्षों से बहुजन समाजवादी पार्टी की सेवा करते चले आ रहे हैं। और वह BSP के कद्दावर नेता रहे हैं। लेकिन यह पार्टी बिकाऊ पार्टी है। जो सिर्फ पैसों पर टिकट बेचती है। भारतीय और यह पार्टी हमेशा से ही टिकट बेचती आई है और इस बार नगर निकाय चुनाव में भी पार्टी द्वारा टिकट बेचा गया है। उन्होंने कहा जिस पार्टी में सम्मान ना हो जो सिर्फ पैसे को ही सम्मान देते हो उस पार्टी में रहकर मैं क्या करूंगा।
