मोंठ/झाँसी – विते दिन थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर जौरा हाईवे ब्रिज के पास ट्रक सवार तीन लोगों के साथ मारपीट एवं लूट के मामले में पुलिस ने कई जगह दबिश दी। लूटकाण्ड के खुलासे के लिये गठित तीनों टीमों द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही है। वहीं इस पूरे मामले पर मोंठ कोतवाल मुकेश वर्मा ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिये झाँसी पुलिस के मुखिया जे के शुक्ल द्वारा तीन टीमें गठित की गई थी और तीनों टीमें लगातार लूट के आरोपियों की तलाश कर रहें हैं है। पुलिस ने घटना स्थल से नजदीक ग्रामों में जाकर पूॅछताछ की। अपराधी किस्म के लोगों के बारे में जानकारी ली जा रही है। पुलिस ने आरोपी किस्म के कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है।