मोंठ/झाँसी – नगर पंचायत मोंठ से अध्यक्ष पद के लिये समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अनुरुद्घ कुमार यादव ने कस्बा के मुहल्ला अखाड़ापुरा, मातनपुरा, कछियाना, बड़ापुरा, रावतयाने में समर्थकों सहित जनसंपर्क कर वोट मांगे। पार्टी की नीतियों केेे बारे में जानकारी दी। लोगों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी नगरवासियों की समस्याओं के लिये उनके साथ खड़ी है। नगर का विकास और लोगों की समस्याऐं का निस्तारण पार्टी की पहली प्राथमिकता रहेेेेगी। उनके साथ दयाराम कुशवाहा, वीरेन्द्र यादव, निहाल यादव, सूरज वर्मा पूर्व चेयरमैन, सूरज सिंह, बंटी अग्रवाल, नीरज यादव,काशीराम कुशवाहा, तेज सिंह कुशवाहा, महिपाल गिरि, मोनू व्यास, संजूसन्नी यादव, कल्लू गिरि, कैलाश , सुरेश दुबे, सी.पी दोषी, दुबे, बच्चीलाल, संतोष आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
