• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

आधुनिकता से जनता को लाभ देंगे-राहुल सक्सेना:चंद्रपाल सिंह यादव दिखे जनसम्पर्क में

आधुनिकता से जनता को लाभ देंगे-राहुल सक्सेना:चंद्रपाल सिंह यादव दिखे जनसम्पर्क में

झाँसी | समाजवादी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी राहुल सक्सेना का जनसम्पर्क आज राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में किया गया | इस अवसर पर जनता ने आर्शीवाद देते हुए अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराया | इस दौरान राज्यसभा सांसद तथा महापौर प्रत्याशी ने सभी की समस्याओं को सुनते हुए उनके समाधान का आश्वासन दिया | इसके साथ ही राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव के नेतृत्व में महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने खुशीपुरा वार्ड नं.4 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती लता पचौरिया,वार्ड नं.11 में प्रत्याशी वीरेंद्र खटीक,वार्ड नं.54 में पार्षद प्रत्याशी श्रीमती ममता लश्करी,वार्ड वार्ड नं.2 में प्रत्याशी रिंकी ललित वर्मा,वार्ड नं.33 में प्रत्याशी मेहराज बेगम,वार्ड नं.14 में प्रत्याशी कैलाश कुमार वर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए कपूर टेकरी,मदकखाना,खुशीपुरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया | इस दौरान राज्यसभा
सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव ने जनता से एक स्वच्छ तथा ईमानदार छवि वाले राहुल सक्सेना को
महापौर बनाने की अपील की | महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने जनता को आधुनिकता का लाभ देने
की बात कही | जनसम्पर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अस्फान सिद्दीकी,पूर्व महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम शेर,जमील कुरैशी,विजय झाँसिया,सोहन खटीक,प्रतिपाल सिंह यादव(दाऊ),श्रीमती दीपाली रायकवार,महेश कश्यप,आरिफ खान,फारुख शेख,अल्ताफ रिजवी,शेख अरमान,चन्दन खटीक,विक्रम खटीक,नौशाद खान,ऋषभ भटनागर,पप्पे राइन,संग्राम सिंह यादव,रोहित राय,ऋषि भटनागर,हर्ष सोलंकी,साकेत सक्सेना,रहीश खान,अजय,कौशल खरे,अनीता सोनी,मंगल श्रीवास्तव,ज्वाला सिंह श्रीवास्तव,श्रीमती सीमा श्रीवास्तव,रिंकी रायकवार,हामिद मकरानी,उपस्थित रहे तत्पश्चात चार का खम्बा,राई का ताजिया में पार्षद प्रत्याशी अनीस मकरानी के नेतृत्व में जनसभा का
आयोजन राज्यसभा सांसद डॉ चंद्रपाल सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने सपा सरकार के विकास कार्यों को विस्तारपूर्वक बताते हुए कहा कि आप राहुल सक्सेना को महापौर की जिम्मेदारी दे तो यकीनन झाँसी का ऐतिहासिक विकास होगा | इस दौरान महानगर
अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग,सलीम खानजादा,अस्फान सिद्दीक़ी आदि ने अपने विचार व्यक्त किये | सभा का संचालन आरिफ खान तथा आभार अनीस मकरानी ने व्यक्त किया |

neeraj sahu

Jhansidarshan.in