झाँसी | एक के बाद एक लगातार सेंध लगाकर चोरी करने वाले शातिर चोर को आज मऊरानीपुर पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके द्वारा की गयी चोरियों का खुलासा कर दिया गया है | शातिर चोर के पास दर्जनों मोबाइल फ़ोन समेत लाखों का कैश तथा धारधार चाक़ू बरामद हुआ है |
एसएसपी जे के शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों मऊरानीपुर थाना क्षेत्र सहित उल्दन थाना क्षेत्र में रात में अँधेरे का लाभ उठाते हुए सेंधमारी करते हुए चोरी कि घटनाओं को अंजाम दिया गया था | पुलिस इन चोरियों के आरोपी कि तालाश में लगी हुई थी | उन्होंने बताया कि आज मऊरानीपुर थाना पुलिस को मुखबिर से बड़ागांव मोड़ के पास उक्त चोरियों के आरोपी के मौजूद होने कि सूचना मिली | सूचना पर मऊरानीपुर थाना प्रभारी आशीष मिश्रा हमराह पुलिस के साथ बताये गए स्थान पर पहुँचकर एक व्यक्ति को अपनी पकड़ में लिया और उससे सकती से पूछताछ करने पर मऊरानीपुर में तीन चोरियों तथा उल्दन में एक चोरी कि घटना को स्वीकार कर लिया | इसके साथ ही उसने बताया कि वह झाँसी सहित बांदा,मऊरानीपुर तथा मुंबई जैसी नगरी में चोरियों कि घटनाओं को अंजाम दिया है | आरोपी ने अपना नाम सद्दाम खान पुत्र शब्बीन खान निवासी मुत्तौर थाना ललौली जिला फतेहपुर बताया है | सद्दाम के कब्जे से पुलिस ने मोके से विभिन्न कंपनियों के चोरी किये हुए 70 मोबाइल,एक डिजिटल कैमरा,एक चाक़ू,पेचकश सहित एक लाख सैंतीस सौ रुपए बरामद किये हैं | सद्दाम के विरुद्ध मऊरानीपुर पुलिस द्वारा धारा 457,380 तथा 4/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी |
रिपोर्ट-=आयुष साहू