आम जनता के अपार समर्थन से महापौर प्रत्यासी नरेन्द्र झाँ की जीत तय:सुन्दर विकास गरीबों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी: नरेन्द्र झा
की जीत तय:सुन्दर विकास गरीबों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी: नरेन्द्र झा
झाँसी । आम आदमी पार्टी से नगर निगम महापौर प्रत्यासी नरेन्द्र झाँ ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ – प्रातः नौ बजे राजहंस पेट्रोल पंप गोविन्द चौराहा से विभिन्न वार्डों में वार्ड नं. 2 के सभासद प्रत्यासी उमा देवी, वार्ड नं. 4 सभासद प्रत्यासी कल्पना वर्मा, वार्ड नं. 11 सभासद प्रत्यासी वीरू बाल्मीकि, वार्ड नं. 14 सभासद प्रत्यासी रामू कनौजिया के साथ आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने महापौर प्रत्यासी नरेन्द्र झाँ व वार्ड प्रत्यासी समर्थन में घर घर व गली कूचों में हाथ जोड़कर ने महानगर के सुन्दर विकास के लिए वोट मांगे गए। समर्थकों ने अलग-अलग वार्डों में सभासदों व महापौर प्रत्यासी नरेन्द्र झाँ को फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया और आम आदमी पार्टी के व वार्ड सभासदों के समर्थकों ने जिन्दावाद के नारे लगाए। महापौर प्रत्यासी नरेन्द्र झाँ ने मतदाताओं से वादा करते हुए कहा कि अगर जनता ने उनको चुनकर महापौर पद पर भेजा तो वह अधूरे पड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ सुन्दर नगर का विकास करेंगे। उन्होंने कहा है कि महानगर के नवविकसित वस्तियों में नल, बिजली, सड़क व नगर वासियों के गरीब बच्चों को निःशुल्क सेवाएं प्रदान की जाएगी और सुरक्षा का प्रबन्धन करेंगे जिससे गरीब आम जनता के बच्चे विकाश कर सके
इसके तत्पचात् सायं काल बाहर दतिया गेट वार्ड नं. 38 के सभासद प्रत्यासी इरसाद खान तथा वार्ड नं. 39 के सभासद प्रत्यासी सैकड़ों समर्थकों के साथ महापौर के समर्थन में सभासद के साथ क्षेत्रवासियों ने लोगों से वार्ड में व्यापक जनसम्पर्क कर प्रत्यासी के पार्टी चुनाव चिन्ह -हजयाडू़ वाला बटन दबाकर भारी बहुमतों से विजयी बनाने का अनुरोध करते हुए वोट मांगे। जनसम्पर्क के दौरान क्षेत्रवासियों व आम मतदाताओं ने इरसाद खान का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया । सम्पत सिंह, सैय्यद सिराज, अलख प्रसाद दुवे, विजय यादव, विनोद वर्मा, देवकी, सुनील रायकवार, हरीमोहन, सीताराम रायकवार, मौनू अहिरवार, डब्बू खान, कादिर खान, उर्मिला, कमला, सावित्री, मिश्रा, रासिद खान (एड.), यााकिर अली, हरीसिंह राजपूत, रायकवार, राहुल साहू, अखिले रायकवार, लालू सिसोदिया, देवसिंह रायकवार, अजय अहिरवार, विनोद कुमार, महीपत, जे.पी. रायकवार, हरी, लखन रायकवार, कुल्ली भाई, खालिद खॉ, जावेद खॉ, विजय वर्मा, रोनित, देवकी देवी, मनोरमा सूफिया, नजमा, कल्पना, रविता,लाली, सोनू, प्रवीन गौतम, मोहन खरे (एड.), अनिल मिश्रा (एड.), भगवती रायकवार, राजाराम रायकवार, आदित्य दुबे, बाबू अहिरवार आदि समर्थकों ने आम आदमी पार्टी के प्रत्यासी नरेन्द्र के समर्थन में चुनाव चिन्ह का बटन दबाकर भारी बहुमतों से जिताकर अनुरोध किया