चिरगांव/झांसी नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव नगर पालिका के प्रत्याशी श्याम बिहारी खटीक को मैदान में उतारा था तो निकाय चुनाव की लड़ाई लड़ रहे थे लेकिन अब वह गांव नगर पालिका के अकेले नहीं है क्योंकि उन्हें एक और निर्दलीय प्रत्याशी अनूप देहाती का समर्थन मिल गया है। तो अब चिरगांव में उनका बोलबाला कुछ अलग ही नजर आ रहा है। जब आज वह जनसंपर्क करने निकले तो देखा गया कि चिरगांव की जनता उनके साथ है। और लगता है की भाजपा कैंडिडेट श्याम बिहारी खटीक गरम जोशी के साथ नजर आए। जन संपर्क में उनके साथ दिलीप भारतीय ने भी उत्साह के साथ नारेबाजी की।