• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दो माह पहले घर से भागी लड़की को पुलिस ने किया बरामद : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

         सब स्पेक्टर सुभाष यादव
मोंठ/झाँसी – अचानक गायब हुई लड़की मोंठ बस स्टैंड से हुई बरामद। आपकों याद दिला दें कि बीते लगभग दो माह पहले ग्राम सेमरी निवासी विनोद कुमार की पुत्री 14 सितम्बर को घर से गायब हो गई थी। जिसको उसके माता-पिता ने रिश्तेदारी समेत कई जगह पर ढूंढने की कोशिश की लेकिन कहीं पता नहीं चल सका था। जिसकी सूचना उसके पिता ने  कोतवाली मोंठ में गुमशुुुदगी दर्ज कराई थी। जिसकी जाॅच सब इन्सपैक्टर सुभाष यादव को दी गई जिसको उन्होंने गंभीरता से लेते हुए लड़की की तलाश में जगह जगह पुलिस बल के साथ छापेमारी लेकिन कहीं भी सफलता नहीं मिली तभी बीते दिन दोपहर 2:00 बजे के आसपास वह लड़की की तलाश में निकले ही थे कि तभी उन्हें मुखबिर ने सूचना दी की ग्राम सेमरी से भागी लड़की आज मोंठ बस स्टैंड पर खड़ी है जो कहीं भागने की फिराक में है तभी उन्होंने मुखबिर की सूचना को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे जहां भागने की फिराक में खड़ी लड़की को हिरासत में ले लिया और थाने ले आये। जहां लड़की से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि में जॉब के लिए लखनऊ, दिल्ली, आगरा भटकती रही जब जॉब नहीं मिली तो घर वापस आ गई। पुलिस ने परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ भेजा जहां महिला डॉक्टर ना होने के कारण महिला अस्पताल झांसी रेफर कर दिया गया।
 
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
Jhansidarshan.in