• Sun. Oct 19th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मिलेगी जाम से मुक्ति,मेट्रो की तर्ज पर बनवायेंगे बस स्टैण्ड,जाम से मुक्तिःप्रदीप जैन

मिलेगी जाम से मुक्ति,मेट्रो की तर्ज पर बनवायेंगे बस स्टैण्ड,जाम से मुक्तिःप्रदीप जैन

झॉसी । कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने आज जन सम्पर्क के दौरान कहा कि मेट्रो की तर्ज़ पर झांसी के अंतर्राज्यीय बस स्डैण्ड का निर्माण कराकर खूबसूरत एवं व्यवस्थित बनाया जायेगा। अण्डर ग्राउण्ड पार्किग होगी तथा व्यापारियों के लिए पर्याप्त दुकानें बनवा कर आवण्टित की जायेगी। यात्रियों के लिए रैन बसेरा एंव जन सुविधाएं भी प्रथम श्रेणी की उपलब्ध करायी जायेंगी । उन्हांेने कहा कि जनता ने मौका दिया तो शीघ्र ही नगर में सरकारी और प्राइवेट दोनों स्टैण्ड अलग -अलग बनवाये जायेंगे जिससे रोज-रोज के जाम से जनता को मुक्ति मिलेगी । मण्डल कोआर्डिनेटर राजेन्द्र शर्मा एड0 ने कहा कि महापौर के प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य जनता से जुड़े हुए व्यक्ति हैं जिन्होंने देश की आजादी के बाद अपने कार्य काल में झांसी की जनता के लिए ऐतिहासिक योजनाएं लेकर आये तथा हमेशा जनता के हित में कार्य करते रहे हैं । आज उन्होंने बस यूनियन के अध्यक्ष ओम प्रकाश राय के नेतृत्व में अंतर्राज्यीय बस स्टैण्ड पर जनसम्पर्क किया गया । इस मौके पर राजेन्द्र सिंह यादव, अफज़ाल हुसैन, ओम प्रकाश राय, जगमोहन मिश्रा, एच पी पटेल, आरिफ सलीम, नफीस मकरानी, अज़हर खॉन, दुली चंद, राजेन्द्र विद्यार्थी, रघुराज शर्मा, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सुशील वर्मा, हरीराम अहिरवार, रशीद अंसारी, गिरजाशंकर राय, कलाम कुरैशी, सुशील वर्मा, और नियामत मौलाना आदि शामिल रहे। जन सम्पर्क के क्रम में महापौर प्रत्याशी प्रदीप जैन आदित्य ने सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नं08 नई बस्ती में घर-घर जाकर वोट मांगे। सभासद प्रत्याशी श्रीमती प्रीति खगेन्द्र श्रीवास  अरविन्द वशिष्ठ, प्रेम बाल्मिकी, हज़रत खॉन, नीतू शर्मा, ममता वर्मा, वृन्दावन श्रीवास, छोटे लाल कुशवाहा, शाहजहॉ, श्रीराम सेन, बद्रीप्रसाद एड0 , अशोक श्रीवास्तव एड. भूरे राजपूत, भरत राजपूत, दीपू सेन, रोहित सेन, मोहन कुशवाहा, सुन्दर कुशवाहा, भगवत झा, अशोक कुशवाहा, भइया चक्की वाले, गोलू कुशवाहा , सोनू श्रीवास्तव, बब्लू सेन, सोनू सागर, रघुवर कुशवाहा एड. अफजल खॉ, शाहरूख खा, शेखर सेन, पापा जी बाल्मिकी, रवि कुशवाहा, हरि प्रकाश प्रजापति, अखिल वर्मा, सचिन, विजय झा, विनोद गुप्ता, नारायण कुशवाहा, गौरव चौहान, ठाकुर बुन्देला, राजीव सेन, दीपक सेन, हर्श कुशवाहा, चतुभुर्ज , मौसम खॉन, लाला गोस्वामी, सागर, वीर श्रीवास, बब्लू श्रीवास, शांति कुशवाहा, दीपा सोनी, रामा कुशवाहा, संतोषी, बेनी, लक्ष्मी, विमला राजपूत, फूलवती शर्मा, मीरा सेन, संगीता, मुन्नी रायकवार, भारती सेन, राधा देवलिया, आरती श्रीवास, गायत्री श्रीवास उपस्थित रहे ।
वार्ड नं0 18 तालपुरा से सभासद प्रत्याशी श्रीमती प्रीति संजय श्रीवास के साथ शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन, ओमप्रकाश राय, डा0 जैन, मुन्ना प्रजापति, ओम प्रकाश ओझा, शमीम राईन,  विनोद राय, संजय कुमार, कुलदीप, सनी यादव, अमित राय, सुनील राय बण्टी चौबे, संजय वर्मा, विनोद राय, अवधेश कुमार, नरेन्द्र अहिरवार, सौरभ, कुलदीप पटेल, मनीष राजपूत, सत्येन्द्र श्रीवास, जिया लाल और अभिशेक शर्मा, आदि शामिल रहे।  वार्ड स0 34 नई बस्ती में सभासद के प्रत्याशी अनूप राय के साथ राम स्वरूप राय,रमेश खजांची, मानसिंह माते, ठाकुरदास, अशोक, रमेश, बंसत, धर्मेन्द्र, सुनील करौसिया, चंदन, श्याम करोड़े, भग्गू, धनश्याम, राजेश, महेश, सचिन, अर्जुन, रंजीत, गणेश भारती, पत्तो मेजर, बृजमोहन, विनोद, राजू सुरेश जनसम्पर्क में उपस्थित रहे। वार्ड नं0 27 डडियापुरा के सभासद के प्रत्याशी दुलीचंद कुशवाहा मनीराम कुशवाहा के साथ सत्येन्द्र, सुरेश कुशवाहा, हीरालाल, संतोष कुशवाहा, राहुल सविता, सुरेन्द्र, दया शंकर, बृजेश यादव, सुरेश कुशवाहा, गोविन्द दास, राजू कुशवाहा आदि जन सम्पर्क में शामिल रहे। गोष्ठी एवं दीपदान आजझॉसी।
शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में 19 नवम्बर 2017 को प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीपशिखा वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गॉधी की जयंती पर शहर कांग्रेस कार्यालय पर शोभयात्रा का स्वागत किया जायेगा। दोपहर 12 बजे केन्द्रीय चुनाव कार्यालय पर गोष्ठी एवं सायं 6 बजे रानीमहल पर दीपदान किया जायेगा। यह जानकारी शहर अध्यक्ष इम्तियाज हुसैन ने दी ।

neeraj sahu

Jhansidarshan.in