• Mon. Oct 20th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

निर्दलीय प्रत्याशी भी कमर कसे है और नगर में लगातार जनसंपर्क जारी है : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – निकाय चुनाव के निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में शमा बाॅध रहे हैं ।ऐसे ही निर्दलीय प्रत्याशी देबेन्द्र गोसाईं भी चुनावी मैदान में अपने सहयोगियों के साथ नजर आए उन्होंने आज नगर के बाजार में जन संपर्क कर वोट मांगे और लोगो को नगर के विकास का आश्वासन दिया उन्होंने कहा अगर हम जीते तो नगर के सभी वार्डो से लेकर नगर के कोने कोने का विकास होगा इसी एजंडा के साथ वो चुनावी मैदान में उतरे हैं। साथ रहे शेलेन्द्र कुमार,देबेन्द्र, नानू,ऋषि, संजीव, वनटू, प्रदीप, फिरोज, लाखन, अश्वनी, रविंद्र राजा, शिवम, रानू चौबे, कुलदीप, बिजय उपाधयाय, अजमेर सिंह यादव, राजेश गौतम, पुष्पेन्द्र, कमलु, शेलेन्द्र, नरेश आदि ने साथ बोट मागे।
Jhansidarshan.in