झांसी | नगर में आज भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा द्वारा रविंद्र फाउंडेशन एवम इसकिल्ड इंडिया सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में एलबीएम गेट नंबर 1 से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया |
जागरूकता रैली मानिक चौक से होते हुए मालिनों का चौराहा, खोया मंडी, गंज एवं रानी महल से होकर मिनर्वा चौराहा पर समाप्त हुई | आयोजकों ने बताया कि इस रैली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करना ही मुख्य उद्देश्य था |
इस अवसर पर अनुदीप अग्रवाल, गौरव चौधरी, सजल जैन, उज्जवल मोदी, विपुल झा, निशांत शुक्ला,नीरज सिंह, गौरव जैन, संजय प्रतीक, पूजा, मोनिका, सोनिया, सहित स्किल इंडिया सोसाइटी के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे | संचालन वरुण जैन तथा आभार राजेश जैन ने व्यक्त किया |