• Tue. Jul 8th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

रेलवे वर्कशॉप तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज में चलाया गया हस्ताक्षर अभियान:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | रेलवे स्टेशन परिसर में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की भव्य प्रतिमा एवं स्मारक निर्माण हेतु सरकार से मांग को लेकर मेरा भारत सेवा मिशन द्वारा चलाए जा रहे हस्ताक्षर महा अभियान के क्रम में आज झांसी रेलवे वर्कशॉप तथा आर्य कन्या इंटर कॉलेज सीपरी बाज़ार के बाहर महा अभियान चलाया गया | इस हस्ताक्षर महा अभियान को प्रतिदिन हजारों लोगों का समर्थन प्राप्त हो रहा है | संस्था के अध्यक्ष डॉ फिरोज खान ने बताया कि लोगों में रेलवे स्टेशन पर महारानी लक्ष्मीबाई की भव्य प्रतिमा निर्माण को लेकर काफी उत्सुकता देखी जा रही है | वही मोहसिन खान आशा व्यक्त की है कि रानी झाँसी स्वतंत्रता संग्राम कि प्रथम दीपशिखा होने के नाते सरकार हमारी इस मांग को जरूर पूरा करेगी |

Jhansidarshan.in

You missed