झाँसी | समाजवादी पार्टी के अधिकृत मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ सुबह रानी लक्ष्मी बाई पार्क में जनसम्पर्क करते हुए वोट की अपील की | तत्पश्चात मेयर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने वार्ड नं.56 में,वार्ड नं.20,वार्ड नं.31 आईटीआई सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए भारी बहुमत से जिताने की अपील की |
इसके पश्चात वरिष्ठ सपा नेता अस्फान सिद्दीक़ी के साथ राहुल सक्सेना ने जुमा कि नमाज के बाद जीवनशाह मस्जिद,गुदरी मोहल्ला मस्जिद में नवाजियों से मुलाक़ात करते हुए वोट की अपील
की | इस दौरान राहुल सक्सेना ने कहा की वादे तो सभी करते हैं लेकिन किये हुए वादों को सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार ही पूरा करती है | उन्होंने कहा कि हम जनता से वादे नहीं बल्कि उन्हें विकास कार्य करकर दिखाएँगे |
इस दौरान मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह यादव,महानगर अध्यक्ष युवजन सभा हनीफ मंसूरी,अजय कुमार सक्सेना,संतोष कुमार सैनी,आकाश मलिक,दीपक जायसवाल,हरीश हासानी,चीकू श्रीवास्तव,अमर झा,गुलशन यादव,प्रबुल सक्सेना,विजय पहारिया,यशेंद्र राजपूत,गोविन्द यादव,लाखन यादव,संजय प्रताप सिंह,आनंद गुप्ता शकील खान,अवरार अली,डॉ रोहित पांडे, पप्पे राइन,फारुख शेख,अल्ताफ रिजवी,आरिफ खान,सैय्यद अली,अयान अली हाशमी,ऋषभ भटनागर,आकाश राय,शेख सलमान,संग्राम सिंह यादव,राहुल यादव,अरमान शेख,नवीन यादव,ऋषि भटनागर,साजिद खान आदि उपस्थित रहे |
हम जनता से वादे नहीं बल्कि उन्हें विकास कार्य करकर दिखाएँगे-राहुल सक्सेना
