झाँसी | समाजवादी पार्टी के महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने विपिन अग्रवाल तथा आनंद गुप्ता के नेतृत्व में शहर कोतवाली, सिंधी चौराहा,मानिक चौक,रानी महल,सुभाष गंज,बड़ा बाजार,गaधीगर का टपरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क करते हुए वोट मांगे | इस अवसर पर उन्होंने क्षेत्रवासियों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप हमें चुनाव में विजयी बनाकर महापौर पद की जिम्मेदारी दे, हम आम जनमानस की समस्या का समाधान तत्काल प्राथमिकता पर करेंगे | समाजवादी शासन काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने गरीब,मजदूर किसान,व्यापारियों के हित में जन कल्याणकारी योजना चलाकर पूरे देश में उत्तर प्रदेश का विकास किया | उन्ही के पदचिन्हों पर चलकर हम झाँसी का विकास करेंगे | हम समाजवादियों को विकास कार्यों का ध्यान रहता है | वही वार्ड नं 39 में यशेंद्र राजपूत,प्रतिपाल सिंह यादव(दाऊ),रिंटू यादव,सतीश खरे,प्रदीप वर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राहुल सक्सेना के समर्थन में वोट मांगे | इस दौरान छोटू सेन,विपिन अग्रवाल,रोहित राय,हर्ष ठाकुर,धीरज रायकवार,फारुख शेख,विजय झाँसिया,नवीन यादव,आरिफ खान,अनीफ मंसूरी,पप्पे राइन,संग्राम सिंह,नीलू बुंदेला,बंटी खटीक,ऋषि भटनागर,आकाश मलिक,चक्रेश खरे,चन्दन खटीक,विक्रम सिंह,राजेंद्र भारती,दीपाली रायकवार,सीमा श्रीवास्तव,रिंकी रायकवार,अनीता सोनी,पुष्पा रायकवार,कुंती राय,उर्मिला प्रजापति,ऊषा सविता,प्रेरणा,विनीता,किरण,सुनीता,शीला अग्निहोत्री,पुष्पा शिवहरे,इंदु आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे | इसी क्रम में वरिष्ठ सपा नेता सिंहवृत्त सिंह बबुआ भैया ने वार्ड नं.12 में पार्टी के पार्षद प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन करते हुए महापौर राहुल सक्सेना तथा पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगे | इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग,राजू अनवर,साकिर भाई,तारिक खान,सज्जन सिंह,राकेश रायकवार,आजाद यादव,बंटी,सैय्यद अली,मनीष यादव आदि उपस्थित रहे |