मोंठ/झाँसी – थाना मोंठ क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर ग्राम अटरिया के पास शव ले जा रही एक एम्बुलेंस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस सवार तीन लोग घायल हो गये जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ में भर्ती कराया गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि आज दोपहर को करीब ढाई बजे रायपुर निवासी आकाश अपने भाई का शव एम्बुलेंस में लेकर नोएडा से रायपुर जा रहा था। जैसे ही वह थाना मोंठ के ग्राम अटरिया के पास पहुंचे तभी अज्ञात वाहन ने एम्बुलेंस में टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस सड़क किनारे खाई में पलट गयी। टक्कर में आकाश, एम्बुलेंस के चालक अतुल एवं ओमप्रकाश घायल हो गये। आनन फानन में दूसरी एम्बुलेंस बुलायी गयी, जिसमें शव को रखा गया और मामूली रुप से घायल आकाश अपने भाई के शव को लेकर रायपुर के लिये चला गया।
