• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

मेरा भारत सेवा मिशन के इस अभियान से प्रतिदिन जुड़ रहे हैं हजारों लोग:रिपोर्ट-=आयुष साहू

झांसी | प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की दीप शिखा महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा को रेलवे स्टेशन परिसर के बीचो-बीच स्थापित कराने के लिए मेरा भारत सेवा मिशन ने हस्ताक्षर महा अभियान की मुहिम छेड़ी है | जो 12 दिसंबर से जारी है और लगातार एक सप्ताह तक चलाया जाएगा |
इसी क्रम में आज संस्था द्वारा नगर के मिनर्वा चौराहा पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया | जहां पर हजारों लोगों ने इस अभियान में अपनी सहभागिता करते हुए हस्ताक्षर किए और स्टेशन परिसर में एक भव्य झांसी की रानी की प्रतिमा को लगाने की मांग की |
इस अवसर पर रितेश गुप्ता, प्रशांत परवरिया, जावेद हसन, रोहित कुमार, दर्शन कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे |

 

रिपोर्ट-=आयुष साहू

Jhansidarshan.in