• Wed. Jan 28th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

टीकाराम स्मृति महाविद्यालय में बाल दिवस पर दिया गया ऐसा संदेश : रिपोर्ट- धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – राष्ट्रीय सेवा योजना के एकदिवसीय शिविर के अंतर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा बाल दिवस के अवसर पर महा विद्यालय में संचालित तीनों इकाइयों द्वारा एकदिवसीय शिविर का उद्घाटन महा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर अशोक यादव महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे आदर्श इंटर कॉलेज पूर्व प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार गुप्त एवं नगर के वरिष्ठ पत्रकार अरविंद दुबे द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम किया गया जिसमें पहली इकाई की अधिकारी डॉ पिंकी सिंह द्वितीय इकाई के अधिकारी डॉ प्रणव त्रिपाठी तृतीय इकाई के अधिकारी चंद्रजीत यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर की कक्षाएं पुस्तकालय प्रयोगशाला स्टेडियम के साथ-साथ महाविद्यालय के आसपास के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा स्वच्छता  रखने का संदेश दिया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेंद्र खरे ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण प्रदूषण के समाज में फैली जातिगत भेदभाव वैमनुस्यता के वातावरण को स्वच्छ करने की भी अति आवश्यकता है। प्रथम इकाई के डॉ पिंकी सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला  डॉ प्रणव त्रिपाठी ने भी शिक्षा के ऊपर प्रकाश डाला, कार्यक्रम अधिकारी संजीत सिंह यादव ने स्वच्छता के बारे में बताया शिविर में इंदल सिंह शास्त्री डॉ बृजेंद्र सिंह चौहान विवेक सिंह चौहान पूनम यादव मौनिका परिहार चित्रान्जना कश्यप अकील खाॅ डॉ राजीव यादव डा अभिषेक प्रताप सिंह समस्त महाविद्यालय परिवार ने सहयोग प्रदान किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ पिंकी सिंह एवं आभार कार्यक्रम अधिकारी चंद्रजीत यादव द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रणव त्रिपाठी ने किया।

 
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार मोंठ

Jhansidarshan.in