• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

नवाबाद पुलिस ने अवैध गांजा व कार समेत युवक गिरफ्तार रि- उमाशंकर

 

नवाबाद पुलिस ने अवैध गांजा व कार समेत युवक गिरफ्तार रि- उमाशंकर
झांसी। थाना नवाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीआईजी आॅिफस के पास आरएनएस बर्ल्ड स्कूल वाली गली से एक कार से अवैध गांजा ले जाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जाता है कि थाना नवाबाद पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक अवैध बस्तु कार में लेकर जा रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत विश्वास करके मौके पर पहंुची। तभी आरएनएस स्कूल इलाहाबाद बैंक रोड पर पहंुचे तो पुलिस की कार देखकर उसका ड्राइवर घबरा गया और उसने तेज ब्रेक के साथ गाडी रोक दी। पुलिस ने कार को चारों से ओर से घेर लिया उसके बाद ड्राईवर से तेज भागने और घबराने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसके पास अवैध गांजा है। जिस पर पुलिस ने उसको तलाशी लेने के लिए राजपत्रित अधिकारी के सामने चलने को कहा तो उसने अपनी स्वीकृति देते हुए कहा कि आप ही तलाशी ले लो। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके गाडी की डिग्गी से 4 किलो 8 सौ ग्राम गांजा बरामद कर लिया है। उसने अपना नाम रिंकू खटीक बताया। पुलिस ने उसके पास से गाडी नम्बर डीएल7एसयू0021 को बरामद कर लिया है।
प्ुलिस ने युवक को नारकोटिक्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रि. उमाशंकर

 

Jhansidarshan.in