प्रत्याशियों को न दिन में चेन और न रात को चेन,- रि. उमाशंकर
झांसी। नगर निकाय चुनाव 2017 के नामांकन के बाद अब प्रत्याशियों के रात की नींद और दिन का चैन खो गया है। रात दिन उनको चुनाव और जनसंपर्क नजर आ रहा है।
निकाय चुनाव ऐसा चुनाव है जिसमंे हर वर्ग के लोगों खासतौर पर छोटी पूंजी रखने वाले उम्मीदवार भी इस चुनाव मंे दाब लगाते है। वह भी राजनीति की सबसे छोटी सीढी पर चढकर देश की सर्वोच्च गद्दी पर पहंुचने का ख्बाब रखते है।
जब से यूपी में निकाय चुनाव 2017 की अधिसूचना जारी की गई तब से यूपी के हर शहर नगर पालिकाआंे में सरगर्मी सी आ गई है। यूपी के झांसी शहर में तो मेयर और सभासद पद के उम्मीदवारों की संख्या सैकडों को पार कर चुकी है। यहां 60 वार्डों में चुनाव कराए जाने है। प्रत्याशी अपने मन में विजय का ख्बाब लिए जीन जान से जुट कर प्रचार प्रसार में लगे है। ऐसे में उनको रात में चेन और न दिन में चेन है। वह दिन रात एक करके बोटरों से बोट मांग रहे है।
रि. उमाशंकर