• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

कच्चे पुल सीपरी बाजार पर यातायात जवान कर रहे चेकिंग के नाम पर अवैध बसूली- रि. उमाशंकर

 

कच्चे पुल सीपरी बाजार पर यातायात जवान कर रहे चेकिंग के नाम पर अवैध बसूली- रि. उमाशंकर
झांसी। यातायात माह की आड में सीपरी बाजार कच्चे पुल के पास यातायात सिपाहियों और होमगार्डों द्वारा जमकर अवैध बसूली की जा रही है। हर आने जाने वाले वाहन चालकों को परेशान कर अवैध धन की मांग की जा रही है।
बताया जाता है कि सीपरी बाजार कच्चे पुल के पास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के.शुक्ला ने आम आदमी को जाम आदि की सुरक्षा की दृष्टि पुलिस कर्मियों की ड्यटी लगाई है। इस स्पॉट पर जो लोग ड्यूटी पर उसके अतिरिक्त भी कुछ वर्दीधारी आ जाते है जो होमगार्ड आदि भी होते है। यह लोग सीधे साधे वाहन चालकों को हर रोज अपना शिकार बनाकर दिन दहाडे लूट कर रहे है।
आम चौराहों पर होने वाली चेकिंग से तो ये जवान कम बसूली कर पाते है क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों को खौफ होता है, जिससे वह मुख्य रास्तों पर अवैध बसूली कम कर पाते है।
सीपरी बाजार से कच्चे पुल की ओर जाने वाले रास्तों पर पुलिस अधिकारियों का कम आना जाता रहता है इससे वहां खडे यातायात के सिपाही और होमगार्ड वाहनों को अवैध तरीके से रोककर उनसे अवैध धन की मांग करते है न देने पर पुलिस की धमकी देते है। 11 नवम्बर को17 समय करीब 6 यहां तैनात पुलिस कर्मियों और होमगार्ड ने ऐसे ही कई लोगों को रोका और अवैध धन की मांग की जिसकी शिकायत उन्होंने मीडिया कर्मियों की दी। मीडिया के पहंुचे ही सिपाही ने स्वीकार किया वहां कोई चेकिंग का आदेश नहीं है। फिर भी उनकी देखरेख में होमगार्ड और सिपाहियों द्वारा की अवैध बसूली का जबाब नहीं दे सका।
रि. उमाशंकर

 

Jhansidarshan.in