मोंठ/झांसी -सपा प्रत्याशी अनुरुद्ध यादव उर्फ बड़े राजा ने कस्बा के आदिवासी मोहल्ला कुशवाहा मोहल्ला् में जनसंपर्क कर वोट मांगे। जनसंपर्क के दौरान के साथ भारी जन सैलाब उमड़ रहा है इस मौके पर उनके साथ डा. मिस्टर खान, जेपी पोदार, साबिर कुरैसी, सिराज खां, तारक खान गोपाल मास्टर संजय यादव आशू यादव राजा बाबू आनंद नगर वासी मौजूद विनोद कुमार यादव बड़े राजा ने जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान आदिवासी मोहल्ले में बैठी गोरी मां ने उन्हें विजय होने का आशीर्वाद दिया उन्होंने कुशवाहा मोहल्ला में ठाकुर बाबा मंदिर पर दर्शन करा ठाकुर बाबा के आशीर्वाद नगर भ्रमण के लिए और नगर भ्रमण के लिए नगर में निकल गए।