रेलवे सुरक्षा बल ने घर से भाग कर लापता बालक को बरामद कर,मा को सुपुर्द किया
दिनांक 09.नव. को हेड कॉन्स्टेबल बी.जी. मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बॉदा को रेलवे स्टेशन बॉदा पर डियूटी के दौरान प्लेटफार्म नम्बर 01 से गाड़ी संख्या 12176 से रवाना होने के बाद एक लड़का अकेला घूमते हुए मिला| पॅूछ – तॉछ करने पर लड़के ने अपना नाम आतीस उर्फ बादल पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र 12 वर्ष निवासी सैमरी थाना तिंदवारी जिला बॉदा उत्तर प्रदेश बताया | उसने यह भी बताया कि उसकी माता ने किसी बात पर उसको मारा – पीटा है जिस कारण वह घर से भाग कर आया है। लड़के द्वारा अपने घर का कोई सम्पर्क नम्बर आदि नही बता पाने के कारण रेलवे स्टेशन बॉदा पर उपस्थित यात्रियों से ग्राम सैमरी के बारे में पॅूछ – तॉछ की गई तो एक यात्री धन्नी पुत्र मन्ना उम्र 36 वर्ष ने अपने आप को ग्राम सैमरी थाना तिंदवारी जिला बॉदा का रहने वाला बताया | उसके माध्यम से उक्त लड़के के घर पर सूचना दी गयी | सूचना पर लड़के की माता श्रीमती राधा रानी पत्नी नरेन्द सिह के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बॉदा आने पर लड़के को उसकी माता को सुपुर्द किया गया।
neeraj sahu