• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

चिरगाॅव महोत्सव समिति के प्रत्याशी ने किया नगर में : रिपोर्ट- पंकज साहू

चिरगांव/झाँसी – नगर निकाय चुनाव के शुरू होते ही नगर के रामस्वरूप बरार जो चिरगाॅव से अध्यक्ष पद के लिए  चुनावी मैदान में उतरने से और जनता का रुख देखने से लगता है कि यह बाजी मार ले जाएंगे। उनका समर्थन जो कि हमारे चिरगांव नगर के अनूप देहाती उनके साथ कंधे से कंधा मिला खड़े हुए हैं सबका साथी अनूप देहाती चिरगाँव महोत्सव समिति ने नए तरीक़े से किया प्रत्याशी का नामांकन.प्रत्याशी रामस्वरूप मास्टर (पूर्व विधायक  प्रत्याशी बबीना विधान सभा) ने अपनी मातातुल्य चाची माँ के चरण स्पर्श कर रामराजा सरकार के दरबार में आशीर्वाद लिया।
  1. श्री खाटू श्याम परिवार और चिरगाँव महोत्सव समिति और महिला बच्चे युवा वृद्ध सभी ने रामस्वरूप मास्टर को चिरगाँव नगरपालिका का चेयरमेन पद के लिए चिरगांव में जनसंपर्क करते समय कटारिया का मुहल्ला के लोगों ने मिलकर किया रामस्वरूप बरार का सम्मान ।
  2. Edit-dherendra Raykwar
Jhansidarshan.in