रेल टिकटों की अवैध कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने किया गिरफ्तार
दिनांक 09.नव. को सहायक उप निरीक्षक प्रेमराज सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुमार गौतम, कॉन्स्टेबल अम्बरीश उपाध्याय एवं कॉन्स्टेबल दीपू कुशवाहा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आगरा किला द्वारा रेलवे स्टेशन आगरा किला के रिजर्वेशन कार्यालय से रेल टिकटों की अवैध कालाबाजारी करते हुए एक आरोपी आयुष जैन पुत्र नरेन्द्र कुमार जैन निवासी – 31 सन्तोषी माता के मन्दिर के पास अटटा वाला फिरोजाबाद थाना दक्षिण फिरोजाबाद जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया गया गया | उसके पास से 08 स्लीपर क्लास के आरक्षण टिकट कीमत 7595/- रूपये, दो मोबाइल, एटीएम कार्ड, डेबिड कार्ड, आधार कार्ड एवं 800/- रूपये नगद बरामद हुआ। इसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट आगरा किला पर मु.अ.सं. 1918/2017 धारा 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
neeraj sahu