चौमुखी विकास करेंगे राहुल सक्सेना:राहुल सक्सेना को अपना मेयर चुनने का उत्साह:रि.आयुष साहू
झाँसी | आज समाजवादी पार्टी के महापौर प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने वार्ड नं. 50 डडियापुरा प्रथम में गुलाबराय के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया | इस दौरान प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने बड़े बजुर्गों का आशीर्वाद लेकर उन्हें झाँसी मेयर बनाने की अपील की | उन्होंने कहा अखिलेश सरकार ने जिस प्रकार झाँसी जनपद के विकास के लिए लगातार प्रयास किये और उनमे सफल हुए | ठीक इसी प्रकार अब फिर से झाँसी जनपद बहुत तेजी से विकास के पथ पर दौड़ेगा | उन्होंने कहा वर्तमान भाजपा सरकार ने सिर्फ जुमलेबाजी के अलावा जनता को और कुछ नहीं दिया है | लेकिन अब जनता जाग चुकी है और वर्तमान सरकार को सबक सिखाने के लिए नगर निकाय चुनाव में तैयार है | इस दौरान क्षेत्र में कई स्थानों पर राहुल सक्सेना का स्वागत किया गया और आगामी मेयर बनने का आशीर्वाद दिया | इसके साथ ही आवास विकास,मसीहागंज, ग्वालियर रोड स्थित एल्पाइन स्कूल के पास अपने समर्थकों के साथ जनसम्पर्क किया | इस दौरान भारी मात्रा में युवा जोश में एक युवा के रूप में राहुल सक्सेना को अपना मेयर चुनने का उत्साह देखने को मिला |
वही जिलाध्यक्ष युवजन सभा के महेश कश्यप ने अपनी युवा कार्यकारिणी के साथ राहुल सक्सेना के समर्थन में सहयोग और वोट मांगे | उन्होंने कहा कि अभी तक कई सरकारें आयी और गयी लेकिन अखिलेश यादव कि युवा सरकार ने जो कहा उसे पूरा करके दिखाया |
इस दौरान धीरज रायकवार,मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रतिपाल सिंह यादव, अमित श्रीवास्तव, सत्येंद्र श्रीवास्तव, ऋषि भटनागर, नीरज सक्सेना, अभिषेक खरे, आकाश खरे, आलोक खरे, सर्वेश सक्सेना, साकेत सक्सेना, हरी बल्लभ खरे, सुरेंद्र श्रीवास्तव, उमा शंकर श्रीवास्तव, रविंद्र खरे, राजेश श्रीवास्तव, अरविंद सक्सेना, पुनीत श्रीवास्तव, मंगल श्रीवास्तव, ज्वाला श्रीवास्तव, एडवोकेट राजीव निगम, मंगल श्रीवास्तव, सतीश भाऊ, मनीष खरे, अखिलेश सोनी, आकाश मलिक, कौशल खरे,धर्मेंद्र यादव, जयप्रकाश, संदीप रावत सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता सहित क्षेत्रीय जनता मौजूद रही l
neeraj sahu