• Mon. Jan 26th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

पूर्व विधायक के साथ सपा प्रत्याशी अनुरुध्य यादव ने हजारों समर्थकों के साथ किया नामांकन : रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार

मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आज सपा के उम्मीदवार अनुरूध्य कुमार यादव ने लंबे काफिले के साथ मोंठ तहसील परिसर में पहुंचकर करीब डेढ बजे तहसील में अपना नामांकन दाखिल किया। सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस के रूप में पूरे नगर के मातन मुहल्ला से होते हुये सावित्री चौराहा इंदिरा चौराहा थाना पाठक मार्केट से होते हुए तहसील परिसर पहुंचे वहां पहुंचकर सपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कराया।
पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण एवं सपा एमएलसी आर पी निरंजन के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी और नगर वासिंयो ने सपा प्रत्याशी अनुरूध्य कुमार को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया। नगर निकाय के चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने पर्चे दाखिल कर दिए थे। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के आज आखिरी दिन सपा प्रत्याशी अनुरूद्ध कुमार यादव ने पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव सपा एमएलसी रमा निरंजन के नेतृत्व में भारी जनसमूह के साथ आकर मोंठ तहसील परिसर में अपना नामांकन कराया। उसके बाद सभी कार्यकर्ता व नगर चुनाव के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनुरूध्य कुमार यादव अपने भारी जन सैलाब को लेकर नगर में वोट मांगने के लिए निकल पड़े जहां उन्होंने नगर में घर-घर जाकर वोट मांगे।
रिपोर्ट-धीरेन्द्र रायकवार मोंठ
 
 
 
Jhansidarshan.in