वार्ड नंबर 7 से सभासद महिला प्रत्याशी श्रीमती गीता देवी अमरनाथ माहौर ( एड. ) ने किया नामांकन
झाँसी / नगर निकाय चुनाव में महिलाएं अत्यधिक संख्या में चुनाव लड रही हैं l नगर निकाय मैं यह पहली बार देखा गया कि इतनी अत्यधिक संख्या में महिलाएं भाग ले रही हैं और वार्ड नंबर 7 से सभासद पद हेतु कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती गीता देवी अमरनाथ माहौर एडवोकेट ने आज अपना नामांकन बड़े ही धूमधाम से किया l महिला प्रत्याशी पुलिया नंबर 9 की है l वह कर्मठ, लगनशील, समाज सेवी एवं शिक्षित प्रत्याशी हैं l उन्होंने बताया कि क्षेत्र में व्यापक समस्याएं हैं और इसका निदान करने हेतु मैं चुनाव लड़ रही हूं l जहां समस्याऐ हे वहाँ समस्याओं का समाधान किया जाएगा l
नामांकन के समय पुलिया नंबर 9 के श्रीमती गीता देवी के समर्थन में क्षेत्रवासी एवं कांग्रेस पार्टी के सदस्य गण मौजूद भारी संख्या में उपस्थित रहे l
neeraj sahu