मोंठ/झाँसी – नगर निकाय चुनाव में सभी दलों ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे। जिसमें चिरगांव नगर पालिका से भारतीय जनता पार्टी ने चिरगाॅव नगर पालिका से श्याम बिहारी खटीक को मैदान में उतारा है। जिन्होंने आज भारी जन समूह के साथ लेकर लगभग 1:00 बजे के आसपास मोंठ तहसील परिसर पहुंचे और अपना नामांकन कराया उसके बाद वह भारी जन सैलाब को लेकर चिरगांव नगर की ओर निकल आए और चिरगांव नगर में गली-गली और मोहल्ले मोहल्ले में जाकर उन्होंने घर-घर जाकर जनसंपर्क किया जिन्होंने अपार सहयोग व जनसमर्थन मिल रहा है।जिसमें उन्होने नगर में विकास का वादा किया। उन्होंने कहा कि नगर में भ्रष्टाचार, महिला शौचालय, चौराहों पर विभिन्न नगर पंचायत से जुड़े विकास कार्य कराएंगे।
Edit-Dherendra raykwar