झांसी / नगर निगम में इस वर्ष महिलाओं की संख्या अत्यधिक तो नहीं रही लेकिन फिर भी रही है और यह भारतीय नारी के लिए सम्मान और गौरव की बात है | झांसी रानी लक्ष्मी बाई के नाम से विश्व में विख्यात है और नारियों का सदैव सम्मान इस भारत भूमि पर हुआ है और आज इसी क्रम में भारी संख्या में वार्ड नंबर 7 से शिक्षित मिलनसार जुझारू लगनशील ईमानदार सभासद पद हेतु महिला प्रत्याशी अर्चना प्रिंस चौधरी ने धूमधाम से अपना नामांकन किया | वार्ड नंबर 7 से लड़ रही अर्चना प्रिंस चौधरी के साथ भारी संख्या में मोहल्लेवासी एकत्रित होकर नामांकन के लिए बुंदेलखंड महाविद्यालय मैं किया गया | अर्चना प्रिंस चौधरी ने बताया कि पहली प्राथमिकता साफ सफाई और पानी की उचित व्यवस्था रहेगी |