मोंठ/झांसी – नगर निकाय चुनाव के छठवें दिन विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों व संबंधित दल के विधायक जिलाध्यक्ष सहित अन्य लोग मौजूद रहे सभी प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ भारी जनसंख्या में लोगों के साथ मिलकर आज नामांकन किया जिसमें भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, बहुजन समाजवादी पार्टी ने अपने नामांकन कराया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी से मोंठ से नगर पंचायत के उम्मीदवार विपिन पाठक, कांग्रेस पार्टी से अमित मम्मा व बहुजन समाजवादी पार्टी से सतीश बादल ने नामांकन किया। जिसमें तीनों पार्टियों के नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने भारी जनसमर्थन के साथ तहसील परिसर पहुंचे। लेकिन आयोग के निर्देशानुसार जो नियम बनाए गए थे उन्ही नियमानुसार जन समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया। नियमानुसार ही अंदर जाने दिया। जिसमें सभी लोगों ने अपने अपने नामांकन करायें।