मोंठ/झाॅसी – नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया में आज छठवे दिन अध्यक्ष पद के लिए कुल 9 आवेदन व सदस्य पद के लिए 15 आवेदनों की बिक्री हुई है, जिसमें समथर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 3 आवेदन व सदस्य पद के लिए 4 आवेदन की बिक्री हुई है, चिरगांव नगर पालिका से अध्यक्ष पद के लिए 6 व सदस्य पद के लिए 7 आवेदनों की बिक्री हुई है, वही मोंठ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 2 आवेदन व सदस्य पद के लिए 4 आवेदनों की बिक्री हुई है। वही समथर नगर पालिका से अध्यक्ष पद के 16 आवेदन व सदस्य पद के लिए 61 आवेदनों की विक्री हुई है, वहीं चिरगांव नगर पालिका से अध्यक्ष पद के 5 व सदस्य पर के लिए 33 आवेदनों की विक्री हुई है, वहीं मोंठ नगर पंचायत से अध्यक्ष पद के लिए 5 व सदस्य पद के लिए 23 आवेदन जमा किये गये।