मोंठ झांसी – नगर पंचायत मोंठ से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अनुरुद्घ कुमार यादव ने आज सायंकाल कस्बा के मुख्य बाजार एवं कटरा बाजार में जनसंपर्क कर वोट मांगे नगर के कई मुहल्लोंं में जन सम्पर्क किया। इस मौके पर सुरेश दुबे, दयाल सिंह पाल,ढेरीवाले, संजय यादव, ओमीफलवाले, केशव चौरसिया, जाकिर कुरैशी, रामप्रकाश, टिंकू गुप्ता, सन्नी यादव, सीताराम, संतोष, कोमल यादव, अन्नू पटसारिया, राजेश सोनी, संजय गुप्ता, संजू टिकरया, छोटे गजराज यादव, तेजसिंह कुशवाहा आदि अनेक समर्थक मौजूद रहे।