मोंठ/झाँसी – थाना समथर क्षेत्र के ग्राम मगरौरा में नाना की तबियत देखने मां के साथ आया युबक नहर में डूब गया।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शिवम रावत पुत्र श्याम नरेश रावत ग्वालियर उम्र 18 वर्ष अपनी माँ के साथ मंगरौरा नाना की तवियत को देखने आया हुआ था। आज दोपहर 12:30 बजे नहर पर नहाने के लिए गया था नहर में पानी तेज चल रहा था पैर फिसल जाने से वह नहर में डूब गया नहर में पानी तेज होने के कारण उसका कोई पता ना चल सका गांव वाले दूर-दूर तक नहर में उसकी तलाश करते रहे मगर समाचार लिखे जाने तक कहीं युवक का पता नहीं चल सका।
रिपोर्ट -धीरेन्द्र रायकवार मोंठ