मोंठ/झाँसी – जिलाधिकारी का फरमान खनन माफियाओंं केे खिलाफ जारी होते ही एरच थानाध्यक्ष बीएल यादव नेे खनन माफियाओ के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही। बिति रात्रि थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि दो ट्रक अवैध रूप से बालू लेकर जा रहे हैं। मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर थानाध्यक्ष ने सब इंस्पेक्टर व सिपाहियों के साथ लेकर बताए गए स्थान पर पहुंचे। जहां से दो ट्रक आते दिखे उन्होंने दोनों ट्रकों को रोका और उनसे प्रपत्र मांगे, लेकिन ट्रक चालक किसी भी प्रकार के प्रपत्र नहीं दिखा सके। जिस पर थाना अध्यक्ष ने शिवा कार्पोरेशन के खिलाफ धारा 379 411 खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीकृत कर लिया। व अवैध खनन कर जा रहे। अवैध वाहनों को हिरासत में ले लिया है।