झाँसी | समाजवादी पार्टी के बाद आज भारतीय जनता पार्टी ने भी साहू समाज के प्रत्याशियों को नकारते हुए साहू समाज का मेयर बनने के सपनों पर पानी फेर दिया है | समाजवादी पार्टी से झाँसी मेयर पद के लिए व्यापारी नेता हरभजन साहू का नाम जोरोशोरों पर था और साहू समाज सहित आम जनता,व्यापारी भी हरभजन को झाँसी के मेयर के रूप में देखना चाह रहे थे लेकिन पार्टी हाईकमान के फैंसले ने उनके सपने को तोड़ दिया | इसके बाद साहू समाज को भाजपा से आस थी की हर हाल में भाजपा साहू समाज से भाजपा के लिए समर्पित कद्दावर नेता को मेयर प्रत्याशी बनाएगी लेकिन भाजपा से भी साहू समाज की झोली में निराशा ही मिली | अब देखना है की नगर निकाय चुनाव में साहू समाज किसके साथ खड़ा होता है |
रिपोर्ट-=आयुष साहू