• Tue. Jan 27th, 2026

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

यातायात नियमों के लिए जागरूक करने लिए संकल्प किया – रि. उमाशंकर

 

यातायात नियमों के लिए जागरूक करने लिए संकल्प  किया – रि. उमाशंकर
झांसी। यातायात माह के तहत आज इलाइट चैराहे पर यातायात जागरूकता का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे.के शुक्ला के मुख्य अतिथि में किया गया।
उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि लोगों को यातायात नियमों पर ध्यान देना चाहिए ताकि किसी हर तरह की समस्या से बचा जा सके। उन्होंने कहा है कि इनका पालन करने से हम अपने जीवन का सुरक्षित रूप से जीवन जी सकेगे। और दूसरों को भी इससे दिक्कतें नहीं आएगी। टीएसआइ सुभाष चंद यादव ने कहा है कि जिम्मेदार लोगों को पहले पालन करना होगा तो अन्य लोग उनको देखकर नियमों का पालन करने लगेंगे। इस मौके पर रोटरी क्लब, जेसीआइ, लायंस क्लब, टैम्पो टैक्सी फैडरेशन आदि के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
रि. उमाशंकर

Jhansidarshan.in