मोंठ/झाँसी – झाँसी दर्शन द्वारा लगातार अवैध खनन के खिलाफ खबरें प्रकाशित करने व अवैध खनन के ठिकानों का खुलासा झांसी दर्शन द्वारा करने पर प्रशासन हरकत में आया और झांसी जिले के मुखिया कर्ण सिंह चौहान ने खनन माफियाओं के खिलाफ सभी थानों के थानाध्यक्षों को एक फरमान जारी किया कि कहीं भी अवैध खनन न होने पाए और खनन माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो प्रशासन के सख्त होते ही झांसी दर्शन द्वारा अवैध बालू के ठिकानों का खुलासा करते ही प्रशासन ने भी कमर कस ली है और प्रशासन अवैध ठिकानों पर लगातार कार्रवाई होने से खनन माफियाओं में अफरा-तफरी का माहौल है।