मोंठ/झाॅसी – रामदेवी द्विवेदी लाड़ली ग्रुप द्वारा दो दिवसीय योग शिविर कस्वा मोंठ के श्रीराम विधा मन्दिर नेहरू नगर में आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया योगा में उरई से आई नीशू पचौरी ने प्रथम स्थान व उरई से प्रीति परिहार ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिसमें कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र द्विवेदी, द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली दोनों लड़कियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया वहीं के सी पी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य सभी लोगों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। जिसमें संस्थान के संस्थापक राजकुमार पांडे व आयोजक शैलेंद्र द्विवेदी द्वारा स्मृति चिन्ह सभी को भेंट किये गये लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें ललितपुर से आए प्रशिक्षक उमेश कुमार व सहायक प्रशिक्षुुु आशीष कुुुुमार द्वारा योगा से होने वाले लाभों के बारे में बताया। नगर के अन्य लोग भी मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन डॉ नरेंद्र नीरज द्वारा किया गया।