पुलिस ने एसपी सिटी की उपस्थिति में की वाहन चेकिंग-रि.उमाशंकर
झांसी। पुलिस के लिए अब नगर निकाय चुनाव 2017 को निष्पक्ष शांतिपूण ढंग से कराने की जिम्मेदारी के साथ यातायात माह को चलाने का काम मिल गया है। आज पुलिस अधिकारीगण निकाय चुनाव में कम व्यस्त रहे तो उन्होंने आज इलाइट चैराहे पर खडे होकर बाहन चेकिंग करा दी है।
निकाय चुनाव के नामांकन का काम आरंभ हो चुका है। नामांकन के लिए बीकेडी कालेज को स्थान बनाया गया जिससे अधिक से अधिक लोग पहुंचने पर भी किसी तरह की व्यवस्था में दिक्कतों को सामना न करना पडे।
एसपी सिटी देवेश, सीओ सिटी वी.के. तिवारी, थानाध्यक्ष नवाबाद की उपस्थिति इलाइट चैराहे पर करीब 7 बजे से वाहन चेकिंग शुरू की गइ। इस दौरान बडी संख्या में लोगों के चालान किए गए। जिनके कागजात वैध पाए जाने पर पुलिस ने उनको आराम से निकल जाने दिया। वाहन चेकिंग के द्वारा थाना नवाबाद के लगभग सभी दरागा और पुलिस के जवान मौजूद रहे। पुलिस की इस काररवाइ से हालांकि की कुछ लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा लेकिन उन्हें पुलिस ने आसानी से जाने दिया। पुलिस ने इस चेकिंग में वैध कागजातों की चेकिंग की। जिनके कागजात पूरे नहीं थे उनके चालान काट दिए गए है।
रि. उमाशंकर