• Mon. Jul 7th, 2025

Jhansi Darshan

No 1 Web Portal in jhansi

दहेज हत्या में ससुरालीजनों के खिलाफ लिखा गया मामला- रि. उमाशंकर

 

दहेज हत्या में ससुरालीजनों के खिलाफ लिखा गया मामला – रि. उमाशंकर
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र में एक नवविवाहिता की ससुरालीजनों ने मारपीट कर दहेज खातिर हत्या कर दी जिसमें पुलिस ने ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दज कर लिया है।
बताया जाता है कि आशाराम पुत्र दुजन निवासी चमरौआ बबीना की पुत्री की शादी तालपुरा बडगांव गेेट बाहर कोतवाली क्षेत्र में सम्पन्न हुइ। शादी के बाद उसके ससुरालीजन उसको आय दिन दहेज को लेकर परेशान करने लगे जिसे वह सहन करती रही। मायके वालों ने ससुरालीजनों को इस बाबत कइ बार समझाने का कोशिश की लेकिन उन्होंने अपने आचरण में बदलाव नहीं किया और लडकी को मारपीट गाली गालौज उत्पीडिन करना उन्होंने बंद नहीं किया। पिछले दिनों उन्होंने लडकी वादी की पुत्री को मारपीट कर हत्या कर दी इस बात की जानकारी जब उन्हें मिली तो उसका पोस्टमाटम कराया गया। पीडित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया है।
पुलिस ने अभियुक्त अनिल पुत्र बाबूलाल, श्रीमती लक्ष्मी बाबूलाल,सुनील पुत्र बाबूलाल, एवं जेठानी के खिलाफ मुकदमा मामला धारा 498ए, 304बी, 3,4 डीपी एक्ट में लिख लिया है।

Jhansidarshan.in

You missed